एक अरब मुस्लिम लन्दन में एक बस में चढ़ा और उस ने बस
चालक से अनुरोध किया कि बस में बज रहे पाश्चात्य
संगीत को तत्काल बन्द कर दे .
बस चालक ने इस
का कारण पूछा तो अरब मुस्लिम ने
कहा कि इस्लाम की शिक्षा के अनुसार संगीत
सुनना हराम है क्यूँ कि प्यारे नबी के समय संगीत
नहीं था और विशेष रूप से पाश्चात्य संगीत .
बस चालक ने विनम्रतापूर्वक रेडियो बन्द कर दिया ,
बस का दरवाज़ा खोला और अरब मुस्लिम को बस से
नीचे उतर जाने का निवेदन किया .
अरब मुस्लिम ने
इस का कारण पूछा .
बस चालक ने विनम्रता से उत्तर
दिया --- " हे अरबी भाई प्यारे नबी के समय कोई
टेक्सी नहीं थी ,कोई बस नहीं थी , कोई बम
नहीं थे , हवाई जहाजों का अपहरण करने वाले
नहीं थे , मसजिद में शोरगुल मचाने वाले
लाउडस्पीकर नहीं थे , कोई आत्मघाती हमले
नहीं होते थे , आर डी एक्स नहीं था , ए के 47
नहीं थी , सर्वत्र केवल शान्ति थी अतः चुपचाप
नीचे उतर जाओ और गंतव्य तक पहुँचने के लिए ऊँट
का इन्तजार करो ..
*****
सबसे खतरनाक
एवं
फाडू जोक...!!
1 लड़का और
लड़की पहाड़ों की तरफ
घूमने गए
.
.
बॉय : ये वो पहाड़ है
जहाँ इंसान अपना नाम ज़ोर से
पुकारे
तो जवाब में पहाड़ उसके लवर
का नाम लेता है|
.
.
बॉय ज़ोर से अपना नाम
लेता है :
योगेश्श्श्श्श्श श्श...!
पहाड़ से आवाज़ आती है :
..
pRiiiiiiyaaaa
गर्ल ये सुन कर बहूत खुश होती है|
.
.
फिर वो भी ज़ोर से
पुकारती है :
priiiyaaa. .!!
पहाड़ से आवाज़ आती है :
Amit..
Aman..
Kushal..
Rajesh..
Kamal..
Saahil..
Abhinav..
Tushar..
Abhir ,frnz i m back
यदि आप अपने घर में "शेर" बनकर रहेंगे तो निश्चयः ही आपकी पत्नी "दुर्गा" बनकर आप पर सवारी करेगी,
किन्तु यदि आप अपने घर में "नारायण" बनकर रहेंगे तो निश्चय ही आपकी पत्नी लक्ष्मी बनकर साथ रहेगी।
जय श्री कृष्ण
****
भिखारी:-
दादी रोटी दीजिए खाने के
लिए
.
.
दादी:- अभी तैयार नहीं है,
बाद में आना
.
.
भिखारी:- 9900099999
ये मेरा मोबाइल नंबर है, तैयार
होते ही मिस कॉल कर देना
.......
"भिखारी rocks दादी shocks"
.
.
पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
.
.
दादी:- अरे मिस कॉल क्या करना, थोड़ी देर के बाद जब रोटी बन जाएगी तो WhatsApp पर अपलोड कर
दूंगी डाउनलोड करके खा लेना !!
.
.
"अब दादी rocks
भिखारी shocks"
***************
रामलाल का नौकर:-"सरकार..! अब मैं आपके यहाँ काम नहीं कर सकूँगा..,,
.
रामलाल:-"क्यों..? आखिर बात क्या हुई..?
.
नौकर:-"मालकिन का व्यवहार मेरे साथ बहुत खराब है /
कभी-कभी तो वह मेरे साथ इस तरीके से पेश आना चाहती हैं जैसे कि मैं उनका पति हूँ..,,